मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

क्षेत्र का उद्धार, विकास, प्रगति की सोच के तहत किया काम : दुष्यंत चौटाला

06:10 AM May 22, 2024 IST

उचाना, 21 मई (निस)
पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पुरानी मंडी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साढ़े चार साल तक सत्ता का हिस्सा रहते हुए प्रयास रहा कि अपने क्षेत्र का उद्धार, विकास, प्रगति हो। सांसद जब वो थे तो ट्रैक्टर को कर्मिशयल व्हीकल की श्रेणी में लाया जा रहा था। आज मंडी का ऐसा कोई आढ़ती नहीं है जिसके अनाज आढ़ती नहीं है जिसके अनाज लाने, खाद-बीज लाने में ट्रैक्टर का इस्तेमाल नहीं होता हो। कर्मिशयल बना जाता तो 2700 रुपए का पंजीकरण 1 लाख से ऊपर का होता। एक महीने संसद में ट्रैक्टर लेकर गया तो वापिस ट्रैक्टर गाड़ा बना।
पानी के टैंकर, ढाणियों में बिजली हो सहित हरियाणा की आवाज को संसद में मजबूत से उठाने का काम किया। आज भी साढ़े चार साल के अंदर हिसार लोकसभा को फाटक मुक्त बनाने की बात उसको पूरा करने का काम किया। जिन अंडरपासों में पानी भरता था उनके ऊपर टिन के शैड लगवाने का काम किया। इस मौके पर प्रो. जगदीश सिहाग, जोरा सिंह डूमरखा, राजेश जैन, रामनिवास बुडायन, वीरेंद्र कौशिक, प्रेम गुप्ता बड़ौदा, सतपाल गोयल, बलराज प्रधान भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement