कराटे चैंपियनशिप में जीते दो मैडल
07:27 AM Dec 21, 2024 IST
गुरुग्राम, 20 दिसंबर (हप्र)
दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर में आयोजित 11वीं काॅमनवेल्थ कैडेट महिला कराटे चैंपियनशिप आयोजित हुई जिसमें गुरुग्राम की बेटी रागा सिरोही ने दो मेडल जीते। जिसमें एक सिल्वर मेडल व दूसरा ब्रांज मेडल शामिल है। इस काॅमनवेल्थ प्रतियोगिता में भारत ओवर आल चैंपियन बना।
रागा सिरोही डीपीएस स्कूल सेक्टर-45 में नौवीं कक्षा की छात्रा है। रागा सिरोही ने बताया कि इस कामयाबी के पीछे उनके कोच व माता-पिता के साथ साथ उनकी कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप यह सब सफलता मिली।
Advertisement
Advertisement