For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कैमरी गांव में आयोजित हुई महिला महापंचायत

11:39 AM Jun 16, 2024 IST
कैमरी गांव में आयोजित हुई महिला महापंचायत
हिसार में शनिवार को आयोजित पंचायत में उपस्थित महिलाएं।-हप्र
Advertisement

हिसार, 15 जून (हप्र)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा के नेतृत्व में हरियाणा की पहली महिला पंचायत का आयोजन शनिवार को नलवा विधानसभा के कैमरी गांव में हुआ। इस पंचायत में गांव में शिक्षा की बर्बाद व्यवस्था ने कैसे बच्चों को नशे व अपराध में लिप्त कर दिया। इस पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर उमेश शर्मा ने कहा कि हरियाणा की हर मां दिन-रात मेहनत करती है और रात को सोते वक्त एक ही सपना देखती है कि उनके बच्चे पढ़ लिख कर बड़े अफ़सर बन जाएं पर शिक्षा की बर्बाद व्यवस्था उन माताओं के सपने को मारकर उनके बच्चों को अफसर की जगह नशे और अपराध की तरफ धकेल दिया। शर्मा ने कहा हरियाणा में जो बच्चे बर्बाद हो रहे हैं उन्हें बचाने के लिए उनकी मां को खड़ा होना पड़ेगा। उमेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली के लोगों को जब शिक्षा -स्वास्थ्य की राजनीति चुनने का मौका मिला तो वो उन्होंने केजरीवाल की सरकार चुन कर अपनी शिक्षा व्यवस्था बेहतर कर ली, अब हरियाणा की बारी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×