मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिलाओं के साथ की छेड़छाड़ परिवार के सदस्यों को पीटा

10:24 AM Jan 22, 2025 IST

गुरुग्राम, 21 जनवरी (हप्र)
नूंह दंगों के एक आरोपी ने दबंगई का परिचय देते हुए एक युवक से घर में घुसकर मारपीट की और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को नूंह में एक समुदाय विशेष के युवक ने दूसरे समुदाय के परिवार के खिलाफ हिंसा का सहारा लिया। आरोप है कि जब महिला ने उसे अपने घर में शराब पीने से मना किया, तो युवक ने न केवल गाली-गलौज किया, बल्कि महिलाओं से छेड़छाड़ भी की। इसके बाद उसने अपने साथियों को बुलाकर परिवार पर हमला कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए। नूंह थाना पुलिस ने आरोपी शाहरुख सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक पीड़िता ने बयान देते हुए बताया कि आरोपी शाहरुख नशे में उनके घर घुसा और गाली-गलौज करने लगा। जब उसे जाने के लिए कहा, तो उसने हमला बोल दिया। जब दूसरी महिलाएं मदद के लिए आईं, तो आरोपी ने उनसे भी मारपीट की। महिला ने बताया कि शाहरुख के बुलावे पर उसके पिता साबिर और भाई साबिर करीब एक दर्जन लोगों के साथ वहां पहुंचे और उसका गला दबाया। महिला के भाई ने उसे बचाया। पीड़िता ने बताया कि जब वह पुलिस को सूचना दे रही थी, तब आरोपी शाहरुख ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। जब महिला ने घटना की वीडियो बनानी शुरू की, तो आरोपी ने धमकी दी और कहा, 'मैं यहां का राजा हूं, जितनी वीडियो बनानी है बनाओ।' महिला के अनुसार, आरोपी शाहरुख ब्रज मंडल यात्रा नूंह दंगों का भी आरोपी है।

Advertisement

घटना की जांच जारी

सिटी थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि इस घटना की शिकायत मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जांच की जा रही है।

Advertisement
Advertisement