For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिहायशी क्षेत्र में चल रही डेयरी संचालकों पर निगम कसेगा शिकंजा

10:10 AM Jan 22, 2025 IST
रिहायशी क्षेत्र में चल रही डेयरी संचालकों पर निगम कसेगा शिकंजा
Advertisement

फरीदाबाद, 21 जनवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में जनसेवा को समर्पित कार्य लगातार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नगर निगम फरीदाबाद ने रिहायशी क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रही डेयरियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय लिया है। इन डेयरियों में अवैध बोरवेल और सीवर कनेक्शन की शिकायतों को लेकर निगम अधिकारियों ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की है।
निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास के मार्गदर्शन में समाधान शिविरों के दौरान डेयरी संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें चालान और सीलिंग की कार्रवाई शामिल होगी। इसके साथ ही, सेनेटरी विभाग को भी डेयरी संचालकों के चालान करने के निर्देश दिए गए हैं।
समाधान शिविर में आई सेक्टर 58 और जवाहर कालोनी से संबंधित शिकायतों का समाधान किया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से सीवर, पानी और सफाई समस्याएं शामिल हैं। इसके अलावा, सड़क निर्माण और अन्य प्रशासनिक कार्यों से संबंधित शिकायतों का भी समयबद्ध समाधान किया जा रहा है।
इस शिविर में जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग, गजेंद्र सिंह, चीफ इंजीनियर बीके कर्दम, एसई ओमवीर सिंह, एक्सईन पदम भूषण और सीनियर आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लो समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement