For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पारंपरिक साड़ी में महिलाओं ने बांटी खुशियां, की सुख-समृद्धि की कामना

08:33 AM Oct 27, 2024 IST
पारंपरिक साड़ी में महिलाओं ने बांटी खुशियां  की सुख समृद्धि की कामना
कैथल में शनिवार को दिवाली उत्सव पर एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद महिला समाज सुधार समिति की सदस्य।  -हप्र
Advertisement

कैथल, 26 अक्तूबर (हप्र)
दीपावली के अवसर पर महिला समाज सुधार समिति ने एक रेस्टोरेंट में कार्यक्रम का आयोजन किया। सभी सदस्यों ने खुशी मनाई दीये व मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर महिलाओं ने मनोरंजन के लिए कई एक्टिविटीज की और गेम खेले गए और डांस किया। कार्यक्रम में सभी महिलाएं पारंपरिक ड्रेस पहनकर आयीं।
समिति की संचालिका रमनदीप कौर ने बताया कि दिवाली पर हर वर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है। इस कार्यक्रम में जो सदस्य शहर से बाहर रहते हैं वे भी अपनी उपस्थिति देते हैं। इस अवसर पर नीलम सैनी दिल्ली से, वीरमति देवी राजौॅद से कार्यक्रम में पहुंची हुई है। सभी सदस्यों ने मिलजुल कर आने वाले साल के लिए सुख समृद्धि की कामना की। महिलाओं ने कार्यक्रम में सभी को तोहफे व रंग-बिरंगे दीये बांटकर दिवाली की खुशियां मनाई।
शर्मिला शर्मा व कमलजीत कौर ने बताया कि हर साल दिवाली पर हम सभी सदस्य मिलकर धूमधाम से खुशी मनाते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। इस अवसर पर सुमन चौधरी, अंजू बंसल, उमा खरबंदा, रजनी चावला, अंशु तंवर, सपना जयसवाल, मेघा बंसल, कवित्री, मधु गोयल, किरण बाला, सुशील शर्मा, मीरा सैनी, किरण सेठ, नीलम सेठ, विजेता व निशा मौजूद रहीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement