मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला सशक्तीकरण सरकार का संकल्प, कोई बहन न रहे गरीब : कृषि मंत्री

06:57 AM Dec 12, 2024 IST

करनाल, 11 दिसंबर (हप्र)
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि कोई बहन गरीब न रहे। वह आर्थिक रूप से सशक्त बने। महिला सशक्तीकरण उनके जीवन का लक्ष्य है। इसके साथ-साथ यह भी कोशिश है कि फसलों की पैदावार बढ़े, लागत घटे और किसानों को वाजिब दाम मिले। सरकार ने बासमती चावल पर न्यूनतम निर्यात मूल्य को घटाया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिये आरंभ की गई योजनाओं से उनके जीवन में बदलाव आया है।
केंद्रीय मंत्री आज जिला के गांव सुल्तानपुर में ग्रामीणों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और मनरेगा कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने प्राकृतिक विधि से गांव के गंदे पानी के प्रबंधन के लिये बनाई फाइव पोंड सिस्टम को देखा।
मंत्री ने गांव के सक्षम केंद्र और सीएससी का निरीक्षण किया और वहां तैनात कर्मचारियों से रोजाना होने वाली औसत आमदन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी मूर्ति देवी से भी बातचीत की। सामुदायिक केंद्र पहुंचने पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के आयुक्त एवं सचिव अमित अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने भी मंत्री का अभिनंदन किया और सरपंच जसमेर चौहान ने उन्हें पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने सुल्तानपुर गांव को आदर्श गांव करार दिया।

Advertisement

Advertisement