विधायक जगमोहन आनंद ने शोभायात्रा को दिखाई हरी झंडी
करनाल, 11 दिसंबर (हप्र)
जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन बुधवार को स्थानीय रामलीला ग्राउंड से करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने विशाल नगर शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे पूर्व उन्होंने शोभायात्रा में शामिल आर्य केंद्रीय सभा की तरफ से झांकी में सुशोभित श्रीमद् भगवद् गीता की आरती उतारी तथा यज्ञ में आहुति डाली। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, डीआईपीआरओ मनोज कौशिक, समाजसेवी राजेश अग्गी, रजनीश चोपड़ा सहित विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
नगर शोभा यात्रा में शामिल विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व धार्मिक संस्थाओं की झांकियों के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कलश यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर गीता के प्रथम, मध्य और अंतिम श्लोकों का उच्चारण भी किया गया। इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए करनाल विधानसभा, प्रदेश व देश की जनता को गीता जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के प्रयास से देश के साथ विदेशों में भी गीता का प्रचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भगवान श्रीकृष्ण के कर्म के संदेश पर आगे बढ़ रहे हैं।
गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर शिक्षण संस्थानों व सामाजिक संस्थाओं की ओर से संयुक्त रूप से गीता के 18 अध्यायों पर आधारित 18 श्लोकों को लेकर नगर शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें भगवान श्री कृष्ण, राधा-कृष्ण, कृष्ण-सुदामा, भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए बहुत ही सुंदर व मनमोहक झांकियां शामिल थीं।
इनमें निफ़ा व आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल, सिटीज़ंस ग्रीवेंसिज़ कमेटी व दिल्ली पब्लिक स्कूल, भारत विकास परिषद (अभिमन्यु, सूरज, कर्ण, माधव, राधा कृष्ण, कृष्ण शाखा) व एसबीएस सीनियर से. स्कूल, लक्ष्य जनहित सोसाइटी व वीयूएमएम जैन पब्लिक स्कूल, हरियाणा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज व श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल, अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा करनाल व श्री रामचरित मानस सीसे स्कूल, रघुनाथ मंदिर सभा व श्री रघुनाथ हाईस्कूल, लायंस क्लब करनाल व कर्ण पब्लिक स्कूल आदि की झांकी शामिल रही।
भारत विकास परिषद की छह शाखाओं द्वारा फ्रूटी व केक, श्री राम मंदिर सभा सेक्टर-8 के सरपरस्त बलदेव राज मदान द्वारा ब्रेड पकोड़ा, आर्य केंद्रीय सभा द्वारा पेयजल तथा प्रशासन द्वारा फ्रूट वितरित किए गए।