मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

महिलाओं, बुजुर्गों को गंगा स्नान के लिये भेजा

07:27 AM Jul 09, 2024 IST
Advertisement

जींद (हप्र): प्रदेश कांग्रेस सदस्य बलजीत रेढू ने सोमवार को जींद के दरियावाला गांव से सैकड़ों महिलाओं और बुजुर्गों से भरी बसों को हरिद्वार में मुफ्त गंगा स्नान करवाने के लिए रवाना किया। बलजीत रेढू ने कहा कि समाजसेवा का उनका सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा। 11000 लोगों को 100 दिन में गंगा स्नान करवाने की उनकी मुहिम अंजाम तक पहुंचेगी। अपने क्षेत्र की महिलाओं बुजुर्गों माता और बहनों को हरिद्वार में गंगा स्नान करवरकर उन्हें परम सुख मिल रहा है। रेढू ने कहा कि अपने क्षेत्र के लोगों का प्यार, समर्थन और आशीर्वाद उन्हें इसी तरह मिलता रहा तो, समाजसेवा का उनका यह सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा। बसों में सवार होकर गंगा स्नान के लिए जाने वाले गांव के लोगों ने बलजीत रेढू को दोनों हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया और कहा कि बलजीत रेढू केवल बोहतवाला का बेटा नहीं होकर पूरे हलके का बेटा है। ऐसे बेटे पर पूरे हलके को नाज है। उनके साथ सरपंच बलजीत, पूर्व सरपंच सतीश, जुगमेर, महासिंह, शीशपाल, सतपाल, उमेद सिंह, अजीत, धर्माबीर, भान सिंह, राजेश, अजय, छोटा राम, महावीर आदि भी थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement