मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

स्त्री अकाली दल ने जताया सुखबीर के नेतृत्व में विश्वास

07:58 AM Jul 02, 2024 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 1 जुलाई (एजेंसी)
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की महिला शाखा ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इस समय वह पार्टी का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। स्त्री अकाली दल (शिअद की महिला शाखा) की एक बैठक में सदस्यों ने कहा कि पार्टी ने महिलाओं तक पहुंच बनाई है और इसकी अध्यक्ष हरगोबिंद कौर के ठोस प्रयास का बठिंडा में फल मिला है, जहां पार्टी उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ने जीत दर्ज की है। शिअद के वरिष्ठ नेताओं के एक वर्ग ने पार्टी प्रमुख सुखबीर बादल के खिलाफ विद्रोह कर दिया है तथा हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद उनसे अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की मांग की है।
इस अवसर पर यहां आयोजित एक बैठक में सुखबीर बादल ने कहा कि पार्टी ने प्रांतीय अकाली दल का विस्तार करने तथा राज्य के प्रत्येक गांव और बूथ तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक योजना तैयार की है। शिअद की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष ने कहा, ‘हमने बूथ, गांव और निर्वाचन क्षेत्र स्तर की समितियों के चुनाव सुनिश्चित करने का फैसला किया है, जिसका नेतृत्व उनके अध्यक्ष करेंगे।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement