मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर महिला से ठगे 11.66 लाख, 2 गिरफ्तार

11:52 AM Nov 14, 2024 IST

रेवाड़ी, 13 नवंबर (हप्र)
साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने महिला से ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करने के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सूरत (गुजरात) के नन्दनी टावर निवासी नरेश जसानी व जूनागढ़ (गुजरात) के न्यू दौलतपुरा किरिटनगर निवासी शमा अल्ताफ के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि 20 जुलाई को गांव डूंगरवास की एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने 9 जून को मोबाइल पर ऑनलाइन ट्रेडिंग बिजनेस का विज्ञापन देखा था। जब महिला ने उनसे संपर्क किया तो महिला को पहले मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए कहा गया। इसके बाद एक लिंक डाउनलोड करने को कहा गया। ग्रुप में उसे ब्लॉक ट्रेडिंग व आईपीओ में इन्वेस्ट करने के लिए गाइड किया गया। जो उसने कम समय में अधिक मुनाफे के झांसे में आकर ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए ठगों के विभिन्न बैंक खातों में करीब 11, 66,200 रुपये जमा करा दिए। लाखों रुपए जमा करने के बाद महिला को एप में 46,28,881 रुपये का मुनाफा दिखाया गया। जब महिला ने उनसे रुपये निकालने के लिए सम्पर्क किया तो उन्होंने महिला को कमीशन के तौर पर 4,62,888 रुपये और जमा कराने के लिए कहा। पीड़ित महिला ने बताया कि इस प्रकार आरोपियों ने धोखाधड़ी करके उससे 11 लाख 66 हजार 200 रुपए ठग लिए।

Advertisement

Advertisement