जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत
07:22 AM Jan 12, 2025 IST
पानीपत (हप्र)
Advertisement
गांव इसराना में शुक्रवार को एक महिला ने गलती से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे महिला की हालत बिगडने पर परिजनों ने उसको इसराना के एनसी मेडिकल कालेज में ईलाज के लिये भर्ती करवाया। महिला की एनसी मेडिकल कालेज में ईलाज के दौरान शनिवार को सुबह मौत हो गई। इसराना थाना पुलिस ने शनिवार को सिविल अस्पताल में महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक मोनिका देवी (35) तीन बच्चों की मां थी। इस बारे में इसराना थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक महिला मोनिका के परिजनों ने ब्यान दिये है कि उसने दवाई के धोखे में गलती से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था और उससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के ब्यान के आधार पर कार्रवाई करते हुए महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
Advertisement
Advertisement