उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिले विक्की धारीवाल
कैथल, 11 जनवरी (हप्र)
गांव छौत निवासी विक्की धारीवाल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और किसानों तथा छात्रों के मुद्दों पर चर्चा की। किसानों की मांगों को लेकर सरदार डल्लेवाल पिछले 46 दिन से मरणव्रत पर हैं, जिनकी सेहत लगातार खराब होती जा रही हैं। उनको लेकर विक्की धारीवाल ने उपराष्ट्रपति से आग्रह किया कि इस मामले में संज्ञान लें। धारीवाल ने कहा कि आप भी किसान के बेटे हैं तो एक किसान नेता की जान बचाने के जो भी उचित प्रयास किए जा सकते हैं, जरूर करें। देश के उपराष्ट्रपति होने के नाते आप सरकार को आदेश जारी करें कि डल्लेवाल की मांग को माना जाए और जल्द उनका अनशन खुलवाया जाए। वहीं, दूसरी मांग पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव को लेकर थी, जिसको लेकर पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष अनुराग दलाल ने उपराष्ट्रपति से आग्रह किया कि सीनेट चुनाव भी जल्द से जल्द करवाने का आदेश दें। इस पर उपराष्ट्रपति ने सहमति जताई और जल्द इन समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। बता दें कि विक्की धारीवाल पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में मनोविज्ञान विभाग में पीएचडी कर रहे हैं और विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियां करते रहते हैं।