कमीशन देने का झांसा देकर महिला से ठगे 3.13 लाख
07:58 AM Jan 18, 2024 IST
सोनीपत (हप्र): कुंडली स्थित कंपनी में कार्यरत महिला कर्मी को होटल के विज्ञापन लाइक करने वीडियो सब्सक्राइब करने पर कमीशन का झांसा देकर 3.13 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर कुंडली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ककरोई रोड सोनीपत की रहने वाली नीरज ने कुंडली थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कुंडली क्षेत्र की कंपनी में नौकरी करती है। पिछले दिनों डयूटी के दौरान उनके व्हाट्सएप पर एक मोबाइल नंबर से मैसेज आया जिसमें उन्हें होटल के विज्ञापन लाइक करके वीडियो सब्सक्राइब करने पर कमीशन का झांसा दिया। जिस पर वह उनकी बातों में आ गई। महिला का आरोप है कि उनके पास टेलीग्राम लिंक भेजा गया। उन्हें गूगल टास्क 8 बॉट से जोड़ दिया गया। उन्हें पहले तीन हजार रुपये जमा करवाने को कहा गया। जिस पर उनके खाते में 33 सौ रुपये आ गए।
Advertisement
Advertisement