मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला, तीन बेटियों का मुंह काला करके घुमाया

07:35 AM Jan 23, 2025 IST

लुधियाना, 22 जनवरी (निस)
एक विचित्र और दर्दनाक घटना में एक महिला और उसकी तीन बेटियों का मुंह काला करके घुमाया गया। संदेह है कि इन्होंने जिस फैक्टरी में काम कर रही थीं, वहां से कपड़े चुराए हैं। पुलिस ने मालिक, मैनेजर और मां-बेटियों की इस भयावह घटना को रिकॉर्ड करने वाले वीडियोग्राफर सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने खुलासा किया कि महिला और उसकी 3 बेटियां एक हौजरी में काम कर रही थीं। उन पर ऊनी कपड़े चुराने का संदेह था। उन्हें फैक्टरी परिसर में ही बंधक बनाकर रखा गया। उनके मुंह काले किए गए और उनके गले में ‘हम चोर हैं’ लिखी तख्तियां लटका दी गईं और बाद में बहादुरके रोड के औद्योगिक क्षेत्र के बाजार में सड़क पर घुमाया गया। सब इंस्पेक्टर सुनीता कौर की शिकायत पर फैक्टरी मालिक परविंदर सिंह, मैनेजर मनप्रीत सिंह और मां-बेटी की इस भयावह घटना को रिकॉर्ड करने वाले मोहम्मद कैश के खिलाफ थाना बस्ती जोधेवाल में आज एक मामला दर्ज किया गया है। लुधियाना के सहायक पुलिस आयुक्त दविंद्र चौधरी ने बताया कि फैक्टरी मालिक सहित दो आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न कठोर धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement