For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Akali Dal Crisis : अकाल तख्त ने 28 जनवरी को बुलाई ‘सिंह साहिबान' की बैठक, ‘पंथिक' मुद्दों पर होगी चर्चा

11:16 PM Jan 23, 2025 IST
akali dal crisis   अकाल तख्त ने 28 जनवरी को बुलाई ‘सिंह साहिबान  की बैठक  ‘पंथिक  मुद्दों पर होगी चर्चा
Advertisement

चंडीगढ़, 23 जनवरी (भाषा)

Advertisement

संकटग्रस्त शिरोमणि अकाली दल को पुनर्गठित करने से संबंधित अकाल तख्त के दो दिसंबर के आदेश का कथित रूप से पालन नहीं करने पर नाराजगी के बीच जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने 28 जनवरी को पांच सिख साहिबान की बैठक बुलाई है।

अमृतसर में अकाल तख्त सचिवालय के अधिकारियों ने हालांकि पांच ‘सिंह साहिबानों' की बैठक के एजेंडे का खुलासा नहीं किया, लेकिन बताया कि इसमें सिखों की सर्वोच्च धार्मिक पीठ अकाल तख्त द्वारा कुछ महत्वपूर्ण ‘पंथिक' मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस बीच, शिरोमणि अकाली दल ने 20 जनवरी से शुरू होने वाले अपने नए सदस्यता अभियान के लिए बागी नेता गुरप्रताप सिंह वडाला को पर्यवेक्षक नियुक्त करने का फैसला करने की घोषणा की।

Advertisement

अकाल तख्त ने दो दिसंबर को पंजाब में 2007 से 2017 तक शिअद सरकार द्वारा की गई ‘गलतियों' के लिए सुखबीर सिंह बादल एवं अन्य नेताओं को धार्मिक सजा सुनाते हुए सदस्यता अभियान शुरू करने एवं छह महीने के भीतर पार्टी अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के पद के लिए चुनाव कराने के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन भी किया था।

सात सदस्यीय समिति में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के पूर्व प्रमुख कृपाल सिंह बधुंगर, शिअद नेता इकबाल सिंह झुंडा, बागी नेता गुरप्रताप सिंह वडाला, विधायक मनप्रीत सिंह अयाली, संता सिंह उम्मेदपुर और सतवंत कौर शामिल हैं। शिअद के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान की निगरानी के लिए नए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।

काल तख्त के निर्देशानुसार काम करेंगे
नई सूची में वडाला समेत अन्य को फरीदकोट का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। सात सदस्यीय समिति में से दाखा विधायक मनप्रीत सिंह अयाली और अन्य नेता संता सिंह उम्मेदपुर ने शिअद कार्यसमिति द्वारा दी गई जिम्मेदारी लेने से पहले ही इनकार कर दिया है।

वे अकाल तख्त के निर्देशानुसार काम करेंगे। शिअद ने अयाली और उम्मेदपुर को क्रमशः राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में सदस्यता अभियान की देखरेख की जिम्मेदारी दी थी।

Advertisement
Tags :
Advertisement