मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हनीट्रैप में फंसाकर पूर्व मंत्री के भाई से रकम लेती महिला गिरफ्तार

08:21 AM Nov 03, 2024 IST

हिसार, 2 नवंबर (हप्र)
भाजपा-जजपा गठबंधन की पिछली सरकार में जजपा कोटे से श्रम मंत्री रहे अनूप धानक के भाई सतीश कुमार को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने के आरोप में उकलाना थाना पुलिस ने एक महिला को दो लाख, 30 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि महिला ने पूर्व मंत्री के भाई से 13 लाख, 50 हजार रुपये ले लिए थे।
हिसार पुलिस ने बताया कि इस बारे में उकलाना थाना ने हिसार की अमरदीप कॉलोनी निवासी सतीश कुमार की शिकायत पर बुढ़ाखेड़ा गांव निवासी नीलम व किनाला गांव निवासी मदन व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि करीब दो साल पहले उसके पास नीलम उकलाना मंडी स्थित मकान में मिली थी और कहा कि उसकी लेबर की कॉपी बनवा दो ताकि लेबर से संबंधित लाभ उसको मिल सके। उस दौरान उसने नीलम की मदद कर दी। इसके बाद वह उसके पास कई बार अपने काम को लेकर आई और जो भी कार्य बोला, वह करवा दिया और एक-दो बार आर्थिक तौर पर भी मदद की। इसके बाद नीलम ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का ऑफर दिया तो उसने मना कर दिया और उसकी मदद करना भी बंद कर दिया। यह सब बातें वर्ष 2022 की हैं जब उनके भाई मंत्री थे। इसके बाद नीलम उसको व्हाट्सअप पर मैसेज करने लगी कि वह उसको किसी केस में फंसाकर बदनाम कर देगी। यह बात उसने मतलोडा गांव निवासी सतीश को बताई तो उसने नीलम से संपर्क किया और नीलम ने दस लाख रुपये की मांग की और कहा कि इसके बाद वह चुप हो जाएगी। बदनामी से बचने के लिए उसने छह लाख, 50 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद कहा कि उसको तीन लाख, 50 हजार रुपये कम दिए हैं, जब पूरे रुपये मिलेगी, तभी वह चुप होगी। इसके बाद फिर से उससे नौ लाख रुपये की मांग की तो उकलाना थाना में शिकायत दी और उसको दो लाख, 30 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
कर लिया।

Advertisement

Advertisement