मां शीतला के आशीर्वाद से कभी सेवा में कमी नहीं आने दूंगा : नवीन गोयल
गुरुग्राम, 31 अगस्त (हप्र)
विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे नवीन गोयल ने जैकबपुरा स्थित श्रीदुर्गा रामलीला मैदान में रामलीला के मंच से भगवान श्रीराम को नमन करते हुए देवतुल्य जनता से आशीर्वाद मांगा। इस जनसंवाद कार्यक्रम में नवीन गोयल ने कहा कि मां शीतला के आशीर्वाद से न कभी पहले जनसेवा में कमी आने दी और न ही भविष्य में कभी सेवा में कमी आने दूंगा। राजनीति में कदम रखते ही दिल में सिर्फ और सिर्फ सेवा भावना ही थी, जो कि हमेशा रहेगी।
उन्होंने कहा कि सेवा के काम में अभी तक कभी किसी को निराश नहीं होने दिया है। अनजाने में अगर कभी कोई गलती हुई हो तो वे उसके लिए भी क्षमा प्रार्थी हैं। जनता की सलाह पर व जनता के सहयोग से उन्होंने राजनीति में कदम बढ़ाया है। नवीन गोयल ने कहा कि जिस नि:स्वार्थ भाव से 5 साल गुरुग्राम की सेवा की है, आगे भी करता रहूंगा। अपने पूर्वजों से सेवा की भावना उन्हें सौगात में मिली है। उन्होंने गुरुग्राम में हर मूलभूत सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हर तरह से मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर मिलना गुरुग्राम का हक है। गुरुग्राम के लिए भविष्य की योजनाओं को गिनवाते हुए नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम में जाम से मुक्ति के लिए पुराना रेलवे रोड पर ऐलिवेटेड फ्लाईओवर, अधूरे पड़े धनवापुर अंडरपास को चालू करवाना, पुराने गुरुग्राम में मेट्रो के काम में तेजी लाना, शिक्षा, चिकित्सा, खेल, पर्यटन, पर्यावरण, महिला सुरक्षा, शीतला माता मंदिर का निर्माण तेजी से कराना समेत अनेक प्रोजेक्ट पर प्राथमिकता से काम करना है।
नवीन गोयल ने कहा कि उन्होंने सरकार व जनता के बीच कड़ी बनकर काम किया है।