For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विंटर स्कूल ऑन जियोस्पेशल साईंस एंड टेक्नोलॉजी प्रोग्राम का समापन

07:30 AM Dec 17, 2024 IST
विंटर स्कूल ऑन जियोस्पेशल साईंस एंड टेक्नोलॉजी प्रोग्राम का समापन
हकेंवि महेंद्रगढ़ में विंटर स्कूल ऑन जियोस्पेशल साईंस एंड टेक्नोलॉजी प्रोग्राम के समापन सत्र में उपस्थित विशेषज्ञ एवं प्रतिभागी।-निस
Advertisement

नारनौल,16 दिसंबर (निस)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ के भूगोल विभाग द्वारा नेशनल जियोस्पेशल प्रोग्राम (एनजीपी) के सहयोग से आयोजित विंटर स्कूल ऑन जियोस्पेशियल सांइस एंड टेक्नोलॉजी प्रोग्राम का समापन हो गया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस प्रोग्राम का उद्घाटन विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार द्वारा किया गया। कुलपति ने अपने संबोधन में इस तरह के कार्यक्रमों के महत्त्व से अवगत कराया। उन्होंने कृषि, शहरी नियोजन, जलवायु परिवर्तन की निगरानी और सुशासन में पारदर्शिता लाने में प्रौद्योगिकी की बदलती संभावनाओं को उपयोगी बताया। आयोजन के समापन समारोह विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, नयी दिल्ली की राष्ट्रीय भू-स्थानिक कार्यक्रम समन्वयक, डॉ. शुभा पांडे मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहीं।
डॉ. शुभा पांडे ने ट्रेनिंग प्रोग्राम की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए कहा कि यह प्रोग्राम जियोस्पेशियल तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए विभाग के प्रयासों के अनुरूप है। उन्होंने इस क्षेत्र में ज्ञान और कौशल विकसित करने के महत्व को रेखांकित किया। डॉ. पांडे ने जियोस्पेशिल तकनीकों के विभिन्न अनुप्रयोगों पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान अर्जित ज्ञान और संसाधनों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि आईआईटी रुड़की से प्रो. संजय कुमार जैन और प्रो. आरडी गर्ग, हरियाणा स्पेस एप्लिकेशंस सेंटर से डॉ. सुल्तान सिंह और डॉ. धीरेंद्र कुमार ने अपने विचार साझा किए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement