भिवानी, 18 दिसंबर (हप्र)सेक्टर-23 निवासी पूर्व सैनिक श्रीपाल यादव ने राजस्थान के थार रेगिस्तान में आयोजित बॉर्डर 100 अल्ट्रा मैराथन पूरी करते हुए लोंगेवाला की ऐतिहासिक लड़ाई में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बॉर्डर 100 अल्ट्रा मैराथन जो जैसलमेर से शुरू होकर भारत, पाक सीमा तक जाती है। यह दौड़ लोंगेवाला की लड़ाई के शहीद सैनिकों की याद में आयोजित की जाती है। श्रीपाल यादव ने इस दौड़ को पूरा करके न केवल अपनी शारीरिक क्षमताओं को परखा बल्कि उन वीरों की याद भी ताजा की जिन्होंने देश की रक्षा में अपनी जान दी। यह दौड़ विशेष रूप से कठिन थी क्योंकि इसमें जैसलमेर की ठंडी रात में 40 किलोमीटर की दूरी तो इन्होंने सिर्फ स्वेटर और टी-शर्ट पहनकर पूरी की।