For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हार-जीत खेल का हिस्सा, कभी निराश न हों खिलाड़ी

10:55 AM Oct 08, 2023 IST
हार जीत खेल का हिस्सा  कभी निराश न हों खिलाड़ी
सोनीपत में शनिवार को आयोजित चैंपियनशिप में विधायक सुरेंद्र पंवार को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 7 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा जंप रोप संघ के तत्वावधान में रुकमणि देवी पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट जंप रोप चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हुये कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विधायक सुरेंद्र पंवार ने शिरकत की और खिलाड़ियों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जंप रोप खेल के प्रति जिस तरह से रूझान बढ़ रहा है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस खेल में भविष्य कितना उज्जवल है। जंप रोप को एशियन खेल में भी शामिल किया गया है, उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही ओलंपिक खेलों की सूची में भी जंप रोप का नाम होगा। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी को हमेशा खेल, खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार-जीत खेल का हिस्सा है, कभी भी खिलाड़ी को हार से निराश नहीं होना चाहिए। निरंतर अभ्यास करने वाला खिलाड़ी ही जीवन में सफल होता है। एक खिलाड़ी को हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पढ़ाई के साथ-साथ खेल की महता भी बढ गई है। इस दौरान डायरेक्टर प्रिंसिपल प्रवीन गुप्ता, हरियाणा जंप रोप एसोसिएशन के महासचिव वीर सिंह, चीफ एडवाइजर रजनीकांत आजाद समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement