For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेताओं को किया सम्मानित

07:48 AM Dec 22, 2024 IST
फुटबॉल टूर्नामेंट के विजेताओं को किया सम्मानित
Advertisement

रामपुर बुशहर, 21 दिसंबर (हप्र)
देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन (1500 मेगावाट) झाकड़ी के एनजेएचपीएस मैदान में आयोजित दो दिवसीय एसजेवीएन अंतर इकाई फुटबॉल टूर्नामेंट का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में एसजेवीएन की 3 परियोजनाओं की टीमों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया जिसमें होस्ट टीम एनजेएचपीएस के अलावा आरएचपीएस एवं निगम मुख्यालय ने अपनी प्रतिभागिता दर्ज की। इस दौरान सभी टीमों ने बेहतरीन खेल-भावना का प्रदर्शन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक-परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने फुटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 के विजेताओं को सम्मानित किया। टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में आरएचपीएस, निगम मुख्यालय व एनजेएचपीएस की टीमों ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों के खेल कौशल की और आयोजकों की प्रशंसा की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement