For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

07:49 AM Jan 09, 2025 IST
मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
सूर्या कंपयूटर एवं प्रशिक्षण केंद्र के वार्षिक समारोह में मेधावी छात्र मुख्य अतिथि के साथ।
Advertisement

बीबीएन (निस)

Advertisement

सूर्या कंपयूटर प्रशिक्षण एवं एनटीटी प्रशिक्षण संस्थान मानपुरा ने वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया। इसमें मेधावी छात्रों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। खेलों में निम्बू दौड़ में केशव प्रथम, रोहिणी द्वितीय रही । डड्डू दौड् में प्रदीप प्रथम, शिवम द्वितीय व अजय, अमित, आशीष ने सैक दौड़ एवं बॉल गेम में प्रथम स्थान प्राप्त किया । म्यूजिकल कुर्सी दौड़ में अंकित, प्रदीप विजयी रहे । शिक्षा क्षेत्र में साक्षी, पवन, अनुप्रिया, अर्पिता, गायत्री, दीक्षा को इंस्टिट्यूट से कोचिंग लेकर अपने - अपने स्कूलों में प्रथम स्थान पाने पर ट्रॉफी से नवाजा गया । क्विज में रवि, प्रियांशु और प्रिंस एवं अंकित ने बाजी मारी व ट्रॉफी पर कब्जा किया। रिद्धिमा, हरमन, मीनाक्षी, मनीषा, छाया, रिमझिम, रितिका, निशिका ने गिद्दा पेश किया। तीर्थ राम शर्मा, राजिंदर कुमार, वीना देवी, कंचन शर्मा, पूजा देवी, साहिल, रामेश्वर दास, दर्शना, पुष्पा, निर्मला, चंद्रकांत, प्रमोद, राजेश उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement