जिप पार्षदों द्वारा गोद लिए नायब ग्रामों में बहेगी विकास की बयार
ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 18 दिसंबर
जिला परिषद के वार्डों में विकास कार्य करवाने के लिए 8 करोड़ से अधिक का बजट जारी किया है। इस बजट को हर वार्ड में खर्च करने के लिए सभी 21 पार्षदों से कार्यों की सूची मांगी गई थी। वार्ड-दो से पार्षद एवं पूर्व चेयरमैन दीपक मलिक जाखौली को छोड़कर अन्य सभी पार्षदों ने कार्यों की सूची कार्यालय में जमा करवा दी है।
इस बारे में पार्षदों से विचार विमर्श करते हुए जिला परिषद के चेयरमैन कर्मवीर कौल ने बताया कि सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों के गांव में 17 से 18 कार्यों की एक सूची बनाकर दी है। इन कार्यों में लाइटिंग, लाइब्रेरी, सड़कें, स्कूल व आंगनवाड़ी केंद्रों में होने वाले कार्य, बस क्यू शैल्टर सहित अन्य कार्य शामिल हैं। पांच लाख रुपये से कम बजट वाले कार्य अधिकारियों की तरफ से किए जाएंगे, वहीं पांच लाख से ज्यादा के कार्य का टैंडर लगाया जाएगा।
जिला परिषद वार्ड पार्षदों की तरफ से अपने-अपने वार्ड में एक गांव को गोद लिया हुआ है। इन गांवों का नाम जिप की तरफ से नायब ग्राम दिया गया है। इन गांवों को माडल बनाने का उद्देश्य है।
गांव में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कार्य होंगे। सरपंचों के साथ मिलकर गांव में विकास कार्य करवाए जाएंगे। गांव में लाइब्रेरी, स्कूलों में पेंट, लाइटिंग, सड़कों पर काम होगा। गोद लिए इन गांव के सरकारी स्कूलों में सुविधाओं व रिक्त पदों में शिक्षकों की नियुक्ति भी करवाने का प्रयास जिला परिषद की तरफ से किया जाएगा।
जगमग होंगे गांव
जिला परिषद की तरफ से गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। अब तक नौ गांव में यह कार्य पूरा हो चुका है। 15 से ज्यादा गांव में काम चल रहा है। बता दें कि इससे पहले भी कई गांवों में पंचायतों की तरफ से लाइट लगाई गई थी, लेकिन ये लाइट लंबे समय से खराब पड़ी हुई हैं, इस कारण गांव में अंधेरा छाया रहता है।
पार्षदों ने दी कार्यों की सूची
जिला परिषद चेयरमैन कर्मवीर कौल ने बताया कि जिला परिषद की तरफ से वार्डों में साढ़े आठ करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस कार्यों की सूची पार्षदों से मांगी गई थी। वार्ड नंबर दो से पार्षद दीपक मलिक को छोड़कर अन्य सभी पार्षदों की कार्यों की सूची आ चुकी है। करीब 200 कार्य पार्षदों ने दिए हैं। प्राथमिकता में होने वाले कार्य पहले करवाए जाएंगे।