For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इनरव्हील क्लब ने महिलाओं को कैंसर के प्रति किया जागरूक

07:26 AM Dec 19, 2024 IST
इनरव्हील क्लब ने महिलाओं को कैंसर के प्रति किया जागरूक
कैथल में बुधवार को सामान्य अस्पताल में आयोजित सेमिनार में महिलाओं को कैंसर के प्रति जागरूक करती डाॅक्टर। -हप्र
Advertisement

कैथल, 18 दिसंबर (हप्र)
इनरव्हील क्लब कैथल ने बुधवार को सामान्य अस्पताल में लगाये एक सेमिनार में महिलाओं को छाती के कैंसर व बच्चेदानी की ग्रीवा के कैंसर के बारे में जागरूक किया। सेमिनार में लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर क्लब की संस्थापक प्रधान डॉ. राजरानी गर्ग ने बच्चेदानी की ग्रीवा के कैंसर के बारे में तथा डॉ. कविता जिंदल ने छाती के कैंसर के बारे में महिलाओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इन बीमारियों की पहचान करके शीघ्र इलाज करवाएं, क्योंकि इन बीमारियों का पहली स्टेज पर पता होने से इनका इलाज व निवारण पूरा हो सकता है और जीवन को अधिक समय के लिए सुखमय बनाया जा सकता है। इन रोगों से बचने के लिए महिलाओं को अपने शरीर के बारे में, सफाई के बारे में तथा अच्छी खुराक के लिए जागरूक रहना होगा।
इस अवसर पर डॉ. राजरानी गर्ग ने बताया कि बच्चेदानी की ग्रीवा के कैंसर के लिए वैक्सीन भी उपलब्ध है, जोकि 9 से 14 साल तक की बालिकाओं को और 35 साल तक की महिलाओं को लगाई जा सकती है, ताकि युवा पीढ़ी स्वस्थ रहे। इस अवसर पर डॉ. राजरानी गर्ग, डॉ. कविता व शालिनी सहित सामान्य अस्पताल के स्टाफ सदस्यों ने अपना पूर्ण योगदान दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement