खादर की शामलात देह जमीन की समस्या का करवाएंगे समाधान
पानीपत, 18 दिसंबर (हप्र)
भाजपा विधायक मनमोहन भड़ाना ने बुधवार शाम को गांव रिसपुर व सनौली खुर्द का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। सनौली खुर्द में सरपंच संजय त्यागी व सनौली गौशाला के प्रधान राकेश गुप्ता ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर ग्रामीणों ने समालखा हलके के यमुना से सटे गांव की शामलात देह की जमीन की समस्या का समाधान करने और यमुना तटबंध के अंदर हरियाणा व यूपी की सीमा रेखा को लेकर दोनो प्रदेशों के कई गांवों के किसानों के बीच होने वाले विवाद का भी समाधान करवाने की मांग की गई। विधायक मनमोहन भडाना ने कहा कि यमुना खादर की शामलात देह की जमीन का मामला उन्होंने विधानसभा में उठाया था और अब सीएम से मिलकर समाधान करवाने का पूरा प्रयास करेंगे। जबकि यमुना तटबंध के अंदर दोनों प्रदेशों के किसानों के बीच होने वाले विवाद के समाधान को लेकर सीमा रेखा पर पिलर लगवाये जाएंगे।
इस अवसर पर सरपंच संजय त्यागी, भाजपा नेता राजेंद्र हल्दाना, पूर्व चेयरमैन राकेश गुप्ता, भाजपा नेता आजाद पसीना व सनौली मंडल अध्यक्ष सुभाष त्यागी मौजूद रहे।