For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पूंडरी में इस बार क्या आजाद की जगह जीत पाएगा पार्टी प्रत्याशी?

11:00 AM Oct 06, 2024 IST
पूंडरी में इस बार क्या आजाद की जगह जीत पाएगा पार्टी प्रत्याशी
पूंडरी के जांबा गांव में भाजपा प्रत्याशी सतपाल जांबा अपनी पत्नी संग मतदान केंद्र के बाहर वोट की स्याही दिखाते हुए। -हप्र
Advertisement

कैथल, 5 अक्तूबर (हप्र)
पूंडरी विधानसभा के लिए चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव को सुचारू रूप से कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। इस बार पूंडरी विधानसभा से 18 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। आजाद विधायक चुनने वाली पूंडरी में इस बार की टक्कर कांग्रेस, आजाद उम्मीदवार, और बीजेपी के बीच देखी गई। मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर दिया है, और अब पार्टी एवं आजाद उम्मीदवारों का भविष्य मत पेटियों में बंद है, जो 8 तारीख को खोला जाएगा। सुबह से सायंकाल तक हुए चुनाव में, जहां एक तरफ निर्दलीय प्रत्याशी बाजी मारते नजर आए, वहीं दोपहर बाद मतदान ने समीकरणों को बदलने का कार्य किया। पूंडरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान का रिजल्ट 8 तारीख को आएगा, लेकिन शहर में चल रही हलचल से लग रहा है कि इस बार पूंडरी हलके से आजाद विधायक की रीत समाप्त होने वाली है। विजेता कौन होगा, इसका जवाब तो भविष्य में छुपा हुआ है, लेकिन इस बार पार्टी के उम्मीदवार की जीत की संभावनाएं ज्यादा बताई जा रही हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement