एलिवेटिड पुल के लिए करेंगे केंद्र से बात : हरसिमरत बादल
बठिंडा, 18 अगस्त (निस)
बठिंडा-बरनाला बाइपास पर बनाए जा रहे मिट्टी डालकर दीवारों वाले पुल का इलाका निवासियों की तरफ से डटकर विरोध किया जा रहा है और इस पुल को पिल्लरों वाला (ऐलिवेटिड पुल) बनाने की मांग की जा रही है। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की तरफ से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी बठिंडा पुल सुधार संघर्ष कमेटी की हिमायत करते हुए हर तरह के सहयोग देने का भरोसा दिया है। श्रीमती बादल ने कहा कि वह भारत सरकार के ध्यान में लाकर ऐलिवेटिड पुल बनाने की अपील करेंगी। उन्होंने संघर्ष कमेटी सदस्यों से भी बात की जिसमें सरुप सिंगला भी शामिल हुए पुल सुधार संघर्ष कमेटी की हिमायत में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला के नेतृत्व में शिरोमणी अकाली दल-बसपा गठबंधन के वर्करों की तरफ से विरोध किया गया। सरुप सिंगला ने कहाकि यदि इस जगह पर मिट्टी वाला पुल बनता है तो उससे सर्विस रोड पर ट्रैफिक बढ़ेगा और हादसों से कीमती जानें जा सकती हैं जिसके लिए वित्तमंत्री पंजाब जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की तरफ से सम्बन्धित मंत्रालय के पास मामला उठाते हुए इस पुल को पिल्लरों वाला पुल बनाने के लिए यत्न शुरू कर दिए हैं। सरूप सिंगला ने वित्तमंत्री को सलाह दी कि वह लोगों की इस बड़ी समस्या को ध्यान में रखकर पंजाब सरकार की तरफ से केंद्र सरकार तक पहुंच करें ताकि पिल्लरों वाला पुल बनाया जा सके।