For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

विद्यार्थियों को दिखाएगा सुनहरे भविष्य की राह

07:26 AM May 13, 2024 IST
विद्यार्थियों को दिखाएगा सुनहरे भविष्य की राह
Advertisement

चंडीगढ़, 12 मई (ट्रिन्यू)
दो दिवसीय द ट्रिब्यून एजुकेशन एक्सपो-2024 का आयोजन सेक्टर-35 स्थित किसान भवन में 18 और 19 मई को किया जाएगा। एक्सपो में क्षेत्र के नामचीन एजुकेशन इंस्टीट्यूट और यूनिवर्सिटी भाग ले रही हैं। यहां विद्यार्थियों को सुनहरे भविष्य की राह दिखाई जाएगी। विद्यार्थियों को
अच्छा करियर चुनने का मौका मिलेगा। एजुकेशन एक्सपो में विद्यार्थियों को एक छत के नीचे कई विकल्प मिलेंगे।
इसके अलावा हाई स्कूल के छात्रों को कॉलेज के विकल्प तलाशने, स्नातक कार्यक्रम की तलाश कर रहे कॉलेज के छात्रों, अपने कौशल को बढ़ाने के इच्छुक पेशेवरों आदि को विभिन्न शिक्षा कार्यक्रमों का पता लगाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। चितकारा यूनिवर्सिटी इस आयोजन की मुख्य प्रायोजक है। एजुकेशन एक्सपो में श्री सुखमनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, हिट बुल्सआई, ग्राफिक एरा, डब्ल्यूडब्ल्यूआईसीएस, एनएमआईएमएस, आईसीएफएआई ग्रुप, अरनी यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ जैसे अन्य प्रमुख संस्थान भी शामिल होंगे। पहला एजुकेशन एक्सपो 2019 में लगाया गया था और 2023 में इसे फिर से दोहराया गया। ऐसे आयोजन शिक्षा क्षेत्र के सभी हितधारकों को अपनी मूल दक्षताओं को उजागर करने और अपने लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। यहां छात्र अपने भविष्य की पढ़ाई की योजना बनाने और उच्च अध्ययन के लिए सही संस्थान चुनने के लिए विशेषज्ञों से परामर्श कर सकेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×