पुरोहित ने किया एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
मनीमाजरा (चंडीगढ़),26 जुलाई (हप्र)
पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने शुक्रवार को दूसरे एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। 17 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में शहर की 14 से 18 वर्ष के लगभग 3600 युवा लड़के और लड़कियों 300 टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। टूर्नामेंट का आयोजन यूटी क्रिकेट ऐसोसियेशन और चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन, सचिव देवेन्द्र, चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी सुरेन्द्र सिंह यादव, आईजी आरके सिंह, एसएसपी कंवरदीप कौर, खेल सचिव हरि कालीकट, पूर्व जस्टिस महेश ग्रोवर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा, ऐलेंजर्स के प्रमुख आरएस कंवर सहित अन्य गणमान्य शामिल हुये। अपने संबोधन में यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने टूर्नामेंट के इस दूसरे संस्करण को अपने वादे और परम्परा कायम रखने की संज्ञा दी। राज्यपाल और यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने अध्यक्ष संजय टंडन के प्रयासों की सराहना करते हुये कि यह प्रयास वंचित बच्चों को खेल से जोड़ने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म तैयार किया है।