मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मकानों काे नुकसान नहीं होने देंगे : विजय प्रताप

11:31 AM Sep 30, 2024 IST
फरीदाबाद के बड़खल हलके में स्थित पार्षद जितेन्द्र भड़ाना के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों का अभिवादन स्वीकारते विजय प्रताप सिंह। -हप्र

फरीदाबाद, 29 सितंबर (हप्र)
बड़खल से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप ने रविवार को दर्जनों जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंन कहा कि जनसेवा का संस्कार उन्हें बुर्जुगों से मिला है। उन्होंने कहा कि वे लोगों से मिल रहे प्यार और स्नेह का ऋण चुनाव जीतने के बाद सूद सहित उतारेंगे। उन्होंने फ्रेंड्स कालोनी, जेड पार्क, सेक्टर-48, एसी नगर, कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-46, ओमैक्स फोरेस्ट, पार्षद जित्ते भड़ाना कार्यालय, दयालबाग, शिव दुर्गा विहार एफ ब्लॉक, नजदीक सेंट मैरी स्कूल, जी ब्लॉक, गांधी कॉलोनी में आयोजित जनसभाओं में शिरकत की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है और सरकार बनने के बाद हमारे गांवों का जो पहाड़ है, जो हमारी मलकियत है, उसे लेकर वन विभाग द्वारा जो लोगों को परेशान किया जाता है, उसका स्थाई समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले भी कांग्रेस सरकार ने फरीदाबाद शहर काम कराए हैं, लेकिन भाजपा ने पिछले 10 साल में उन पर पानी फेरने का काम किया है। विजय प्रताप ने कहा कि मैं आपकी समस्याएं जानता हूं। आपको कहने की जरूरत नहीं है। सूरजकुंड रोड एक साल पहले बना है और आज वह टूट गया है। खेलने के मैदान हमारे गांवों में नहीं है। विजय प्रताप ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि कांग्रेस सरकार आने पर आपको
बुनियादी सुविधाओं के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे और वन के नाम पर एक भी मकान का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement