आशा वर्कर्स के लिए सड़क से विधानसभा तक लड़ेंगे लड़ाई
सोनीपत, 12 अगस्त (हप्र)
अपनी मांगों को मनवाने के लिए शनिवार को आशा वर्करों ने प्रदर्शन और विधायक सुरेंद्र पंवार ने निवास पर पहुंचकर उन्हें ज्ञापन दिया। इस अवसर पर सुरेंद्र पंवार ने आशा वर्कर्स को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा करवाने के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और उनकी हक की लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान कर्मचारी नेता आनंद शर्मा, शीलक राम, अनिता, पूनम समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। विधायक को दिए ज्ञापन में आशा वर्करों ने बताया कि वह लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत्त है, लेकिन उनकी मांगों का समाधान नहीं किया जा रहा। इसकी वजह से प्रदेशभर से करीब 20 हजार आशा वर्कर्स 8 अगस्त से हड़ताल पर है। उन्होंने बताया कि 2018 के बाद से आशा वर्कर्स के काम में कई गुणा बढ़ोत्तरी हो चुकी है, परंतु बीते पांच साल में कोई मानदेय में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। उन्होंने मांग की है कि आशा वर्कर्स के मानदेय में बढ़ोत्तरी की जाए और 26 हजार रुपये न्यूनत्तम वेतन दिया जाए। आशा वर्कर्स को पक्का कर्मचारी बनाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने आशा वर्कर्स को ईएसआई, पीएफं, रिटायरमेंट बेनिफिट, सामाजिक सुरक्षा लाभ, अनुभव और योग्यता के आधार पर पदोन्नति, रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष की जाये।