मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

20 रुपये में होगी चार्ज, 35 की स्पीड में 150 किमी दौड़ेगी

08:51 AM Jul 01, 2023 IST
चरखी दादरी के पुलिस कांस्टेबल संदीप धनखड़ अपनी ई-साइकिल को तैयार करते हुए। -निस

चरखी दादरी, 30 जून (निस)
हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त संदीप धनखड़ ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है। यह ई-साइकिल मात्र 20 रुपये से कम खर्च पर 150 किलोमीटर की दूरी तय कर रही है। तीन घंटे के अंदर साइकिल चार्ज हो जाती है और यह तीन यूनिट बिजली लेती है। ई-साइकिल को रिक्शा के टायर, रिम, चैन और लोहे से तैयार किया गया है। इसे तैयार करने पर करीब पांच हजार रुपये खर्च आया है। ई-साइकिल की गति हाथ से कम करने के साथ बढ़ा सकते हैं और इसकी अधिकतम गति सीमा 35 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
बता दें कि ई-साइकिल को तैयार करने वाला जवान संदीप धनखड़ झज्जर जिले के गांव सेहलंगा का रहने वाला है। वो इससे पहले पैराग्लाइडर, सीएनसी और इलेक्ट्रिक बाइक भी बना चुका है। संदीप ने घर के अंदर कमरे में गैराज भी बनाया हुआ है।
ड्यूटी के बाद गैराज में बिताते हैं समय
ड्यूटी से जाने के बाद कांस्टेबल संदीप अधिकतर समय अपने इनोवेशन को ही देता है। साथ ही अपना अधिकतर वेतन इनोवेशन पर खर्च कर देता है। संदीप ने 2012 में मैकेनिकल ट्रेड से आईटीआई से डिप्लोमा किया था।
इनोवेशन मेरा शौक : संदीप
संदीप ने बताया कि जब आईटीआई में पढ़ता था तो उस समय 2 अन्य लड़कों के साथ मिलकर हेलीकॉप्टर बनाना शुरू किया था, लेकिन उस समय कामयाबी नहीं मिल पाई। हरियाणा पुलिस में भर्ती होने के बाद इनोवेशन शौक बन गया। सबसे पहले पैराग्लाइडर बनाया। उसके बाद सीएनसी (कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल मशीन) व इलेक्ट्रिक बाइक बनाई। अब इलेक्ट्रिक साइकिल तैयार की है। एसपी निकिता गहलोत ने संदीप के इनोवेशन को काफी सराहा। जल्द ही जिला पुलिस द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
पांच वर्ष पहले बनाया था पैराग्लाइडर
संदीप ने पांच साल पहले पैराग्लाइडर बनाया था। यह पैराग्लाइडर एविएशन नियम के तहत लगभग 600 फुट ऊंचाई तक उड़ सकता है। इसके अंदर बाइक का इंजन और उड़ान के लिए पैराग्लाइडिंग विंग व धक्का देने के लिए प्रोपिलर लगाया गया है। यह पैराग्लाइडर पेट्रोल से चलता है। लगभग एक लीटर पेट्रोल में इसे 30 मिनट तक उड़ाया जा सकता है। इसे बनाने में लगभग 50 से 60 हजार रुपये खर्चा आया था।
10 हजार रुपये में बनाई इलेक्ट्रिक बाइक
संदीप ने दो वर्ष पहले एक इलेक्ट्रिक बाइक बनाई थी। इस बाइक में 12-12 वोल्ट की चार बैटरी लगाई गई हैं, जो लगभग तीन घंटों में चार्ज होने के बाद 40 से 50 किलोमीटर चलती है। कबाड़ की बाइक से उसकी बॉडी बनाई गई है। इसको बनाने में मात्र दस हजार रुपये का खर्चा आया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
चार्ज,दौड़ेगीरुपयेस्पीड