मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

'जिसको मुकाबला करना है आ जाओ'

08:57 AM Jul 12, 2023 IST
सफीदों के गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान पदयात्रा करते जितेंद्र देसवाल। -निस

सफीदों, 11 जुलाई (निस)
अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर जनसम्पर्क पर निकले पूर्व विधायक जसबीर देसवाल के कुक्कुट उद्योगपति बेटे जितेंद्र देसवाल ने आज विरोधियों को चुनौती दी कि जिसे मुकाबला करना है, आ जाओ। उन्होंने सप्ताहभर के इस जनसम्पर्क को जन आशीर्वाद यात्रा का नाम दिया है जिसमें वह पैदल चलते हैं और रात्रि विश्राम किसी गांव में करते हैं। आज हाट गांव के बाबा गिरडीदास मन्दिर गौशाला में गौमाता की पूजा की और फिर हरकेश्वर मंदिर में माथा टेका। वहां उन्होंने कहा कि चुनाव तो अभी दूर है कोई पदयात्रा में ही मुकाबला कर ले। उन्होंने बताया की यात्रा का समापन उनके पिता पूर्व विधायक जसबीर देसवाल के जन्मदिन 16 जुलाई को पिल्लूखेड़ा की अनाजमंडी में होगा जहां बड़ी जनसभा की जाएगी। आज पांचवे दिन उनकी यात्रा हरिगढ़, बागड़ूकलां, बागड़ूखुर्द, ऐंचराखुर्द, सरफाबाद, ऐंचराकलां, सिवानामाल, भागखेड़ा, हाडवा और गांगोली गांवों से निकली।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘जिसकोजाओ’मुकाबला