मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गाड़ी का टायर बदलते समय कैंटर ने कुचला, गई जान

10:20 AM Oct 17, 2024 IST
ज्ञानचंद का फाइल फोटो

रेवाड़ी (हप्र)

Advertisement

दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित धारूहेड़ा फ्लाईओवर के पास मंगलवार देर रात गाड़ी का टायर बदलते समय तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। टक्कर के समय गाड़ी में सवार लोगों की जान बाल-बाल बच गई। ये सभी बच्चे का मुंडन कराकर गुरुगाम से लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव साबन निवासी नरेश कुमार पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं। उसकी ड्यूटी गुरुग्राम के सोहना स्थित फव्वारा चौकी पर थी। नरेश अपने बेटे के मुडंन संस्कार के लिए परिवार के सदस्यों चाचा ज्ञानचन्द, मां कृष्णा देवी, पत्नी रवीना व एक बच्चे के साथ गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर गए थे। जब वे मुंडन कराने के बाद वापस गांव लौट रहे थे तो धारूहेड़ा फ्लाईओवर के पास उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई। नरेश ने गाड़ी को साइड में खड़ा कर दिया और ज्ञानचंद गाड़ी से उतरकर टायर बदलने में मदद करने लगा। इसी दौरान तेज रफ्तार कैंटर ने ज्ञानचंद को अपनी चपेट में ले गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई।

Advertisement
Advertisement