मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

टिकट मिले या न मिले, 12 को होगा नामांकन : अनिल ज्याणी

09:36 AM Sep 11, 2024 IST
अनिल ज्याणी

फतेहाबाद, 10 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस के युवा नेता एवं फतेहाबाद विधानसभा सीट से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार अनिल ज्याणी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें टिकट मिले या न मिले वे 12 सितंबर को पर्चा दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में पिछड़े फतेहाबाद को विकास की दृष्टि से ऐसा बनाना चाहते हैं कि दूसरे विधानसभा क्षेत्रों के लोग भी अपने नेताओं को इसका उदाहरण दें। इसी सोच को सार्थक करने के लिए और अपने जनसेवा के अभियान को जारी रखने के लिए उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह जनता के विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे। हिसार रोड स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनिल ज्याणी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि नान जाट चेहरा होने के चलते पार्टी उन्हें यहां से जरूर मौका देगी।

Advertisement

विधायक दूड़ाराम पर साधा निशाना

ज्याणी ने कहा कि वे पिछले काफी समय से फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच पहुंच रहे हैं और लोगों का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। जनता से मिल रहे सहयोग और समर्थन की बदौलत ही उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने टिकट न मिलने की सुरत में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने की घोषणा की। भाजपा द्वारा मौजूदा विधायक दूड़ाराम को दोबारा टिकट दिए जाने को फतेहाबाद की जनता के साथ धोखा बताते हुए ज्याणी ने कहा कि विधायक ने अपने 5 साल के कार्यकाल में फतेहाबाद से बेरोजगारी दूर करने, लोगों को बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं देने व नशे की समस्या के समाधान को लेकर कोई ठोस काम नहीं किया। विधायक की नाकामी के कारण ही फतेहाबाद जिले से मेडिकल कॉलेज टोहाना चला गया। इस चुनाव में फतेहाबाद की जनता उनसे इसका बदला जरूर लेगी।

Advertisement
Advertisement