मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कब्जा देने का वक्त आया तो 22 लोगों के फ्लैट रख दिये गिरवी!

01:36 PM Jun 10, 2023 IST

गुरुग्राम, 9 जून (हप्र)

Advertisement

गुरुग्राम में बिल्डरों द्वारा निवेशकों के पैसे लेकर फ्लैट न देने के मामलों के अलावा एक अब नया मामला दर्ज हुआ है। काफी लोगों से पैसे लेकर फ्लैट उन्हें बेच दिए और जब कब्जा देने का समय आया तो उन्हें गिरवी रख दिया। जब निवेशक थाने गए तो पुलिस के साथ मिलकर बिल्डर सब्जबाग दिखाता रहा। आज यह मामला सेक्टर- 50 में दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार सेक्टर- 43 में रहने वाले राजेंद्र आनंद, ज्योति आनंद ने 29 अक्तूबर 2016 को लाइनेक्स सिटी में फ्लैट खरीदा था। इस फ्लैट पर उसे दिसंबर 2017 में कब्जा मिलना था। इस फ्लैट के लिए उन्होंने बिल्डर को करीब साढ़े 36 लाख दिए थे। जब फ्लैट का कब्जा देने की बात आई तो बिल्डर के कर्मचारी आनाकानी करने लगे और बाद में खुलासा हुआ कि बिल्डर ने अपना पैसा और कर्जा चुकाने के चक्कर में उपरोक्त शिकायतकर्ता के साथ-साथ अन्य 21 फ्लैट मैसर्स रेनू प्रोप्टेक कंपनी के पास गिरवी रख दिए तथा 30 करोड़ रुपये ले लिए।

काफी परेशान होने के बाद शिकायतकर्ता ने आखिर बिल्डर के साथ फिर एक समझौता किया। समझौता यह था कि बिल्डर उन्हें पैसे वापस कर देगा। जुलाई, 2019 में यह नया समझौता हुआ था। शिकायतकर्ता ने इस बिल्डर की दूसरी फर्म से भी 9000000 रुपये लेने थे लेकिन वह भी नहीं मिले, तो उसने सेक्टर- 50 थाने में शिकायत कर दी। जब पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की तो परेशान उपरोक्त दंपति धक्के खाते रहे और उन्होंने फिर एफआईआर के लिए अदालत का रास्ता अपनाया। अदालत के आदेश पर बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ तो खुलासा हुआ कि एक नहीं 22 फ्लैट गिरवी हैं, वे लोग भी धक्के खा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement