मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जम्मू-कटरा प्रोजेक्ट : मुआवजे को लेकर ग्रामीण-प्रशासन आमने-सामने

04:06 AM Apr 09, 2025 IST
featuredImage featuredImage
कलायत के गांव खरक पांडवा में मंगलवार को महिलाओं सहित निर्माण कार्य स्थल पर धरना प्रदर्शन करते ग्रामीण । -निस

कलायत, 8 अप्रैल (निस)
Advertisement

जम्मू-कटरा प्रोजेक्ट के निर्माण में मुआवजे की मांग को लेकर गांव खरक पांडवा के ग्रामीण और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि चार साल बीतने के बाद भी उनके खातों में मुआवजे की राशि नहीं डाली गई। गुस्साए ग्रामीणों ने प्रोजेक्ट का काम रुकवा दिया। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तहसीलदार दिनेश ढिल्लों व थाना प्रभारी जय भगवान द्वारा ग्रामीणों से निर्माण कार्य शुरू करवाने का आग्रह किया गया लेकिन ग्रामीण मुआवजा मिलने तक कार्य शुरू नहीं करने देने पर अड़े रहे। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण महिलाओं सहित निर्माण कार्य स्थल पर धरना देकर बैठ गए।

तहसीलदार दिनेश ढिल्लों ने बताया कि पूरा मामला उपायुक्त के संज्ञान है। जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो जाएगा।

Advertisement

 

Advertisement