जब सड़क का पैसा मंजूर हो चुका तो निर्माण अधर में क्यों : मामूमाजरा
शाहाबाद मारकंडा, 3 नवंबर (निस)
कलसानी-शांतिनगर लगभग 8-9 किलोमीटर सड़क बरास्ता झरौली, तंगौर, मामूमाजरा अज्ञात कारणों से संबंधित ठेकेदार अनियमित व अधूरी छोड़कर चला गया है। इसका एक तिहाई हिस्सा अनिर्मित व अधूरा पड़ा है।
यह आरोप भाकियू चढ़ूनी के हलका कार्यकारी प्रधान जसबीर सिंह मामूमाजरा ने लगाते हुए प्रश्न भी किया कि जब सड़क का पैसा सरकार से मंजूर हो चुका है तो संबंधित ठेकेदार ने सड़क का निर्माण पूरा क्यों नहीं किया व कार्य अधर में क्यों छोड़ रखा है।
सड़क पर बड़े खड्डे पड़े हैं तथा जनता धक्के खाने को मजबूर है। मामूमाजरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व अगस्त, सितंबर मास में सरकार ने हरियाणा को सूखाग्रस्त बताते हुए प्रत्येक किसान के खाते में 2000 रुपये मुआवजा डालने की घोषणा की थी, लेकिन उनकी जानकारी अनुसार यह मात्र 10-15 प्रतिशत किसानों को ही मिल पाया है, शेष को आज भी इंतजार है।
उन्होंने कहा कि किसानों ने पुराने कनेक्शनों का लोड बढ़वाया था, लेकिन 50 प्रतिशत किसानों के ट्रांसफार्मर नहीं लगे हैं। सरकार बढ़े हुए लोड के बिल तो वसूल कर रही है, लेकिन किसान ट्रांसफार्मर न रखे जाने के कारण छोटी मोटरें ही चलाने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों का धान मंडियों में पड़ा है और प्रशासन आंखें मूंदे है।
किसान जीरी के पैसे न आने की वजह से पैसे के लिए दर-दर ठोकरें खा रहा है, सरकार धान का शीघ्र उठान करे।