बाढड़ा बस स्टैंड पर बनी अस्थाई मंडी में नहीं डाला जाएगा गेहूं
चरखी दादरी (हप्र) : जिला के कस्बा बाढड़ा के बस स्टैंड पर बनाई अस्थाई मंडी के चलते जहां गेहूं की ढेरियों में तबदील हो गया और बसों का संचालन बाहर से होने के चलते यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर दैनिक ट्रिब्यून ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया तो प्रधान सचिव देवेंद्र कल्याण ने संज्ञान लेते हुए बाढड़ा बस स्टैंड का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर बस स्टैंड परिसर में डाले गेहूं का उठान करने के साथ तुरंत गेहूं डालने की प्रक्रिया बंद करने के निर्देश दिए। बता दें कि दैनिक ट्रिब्यून ने लगातार बाढड़ा के बस स्टैंड को अस्थाई मंडी बनाकर गेहूं की लगी ढेरियों के चलते बसों का संचालन बंद होने के समाचार प्रकाशित किया। दादरी के उपमंडल बाढ़ड़ा की अनाज मंडी में सरसों की बंपर आवक होने व उठान समय पर नहीं होने के कारण मंडी सरसों से अटी पड़ी है। मंडी में जगह नहीं होने के कारण बाढड़ा के बस स्टैंड को ही अस्थाई अनाजमंडी बना दिया गया। गेहूं आवक ज्यादा होने के कारण बस स्टैंड परिसर में बसें खड़ी करने के लिए जगह कम पड़ने लगी है और नाइट बसों को साथ लगते पीएचसी में खड़ा करना पड़ा। वहीं गेहूं की अभी खरीद शुरू भी नहीं हो पाई है जिसके चलते खरीद से पहले उठान संभव नहीं है जिसके चलते समस्या और अधिक विकट हो गई और बस स्टैंड पर बसों की एंट्री भी बंद करनी पड़ी।