मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वेसले हॉल ने कोहली को बताया महान बल्लेबाज

07:40 AM Jun 20, 2024 IST
वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे वेस्ले हॉल ने ब्रिजटाउन में विराट कोहली को भेंट की आत्मकथा। -प्रेट्र

ब्रिजटाउन, 19 जून (एजेंसी)
वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज वेसले हॉल ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से मुलाकात के दौरान उनकी तारीफ करते हुए कहा कि मैंने कई महान खिलाड़ी देखें हैं और आप उनमें से एक हो। मैने आपका करियर देखा है और उम्मीद है कि भारत के लिए आप आने वाले कई साल खेलोगे।
अपने 16 साल के करियर में 48 टेस्ट खेलने वाले हॉल ने यहां भारतीय टीम के सदस्यों से मुलाकात की और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ तथा कोहली को अपनी आत्मकथा भेंट की।
86 वर्षीय हॉल ने जसप्रीत बुमराह समेत भारतीय तेज गेंदबाजों से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा,‘पहले आपके पास सिर्फ कपिल देव थे, लेकिन अब इतने सारे हैं।’
वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट की स्थिति के बारे में वेसले हॉल का मानना है कि आधुनिक दौर में कैरेबियाई क्रिकेटरों से फ्रेंचाइजी क्रिकेट का लाखों डॉलर का अनुबंध ठुकराने की उम्मीद नहीं की जा सकती, लेकिन इससे क्षेत्र में टेस्ट क्रिकेट पर विपरीत असर पड़ रहा है।

Advertisement

Advertisement