मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पोती होने पर कुआं पूजन व प्रीतिभोज

08:55 AM Nov 02, 2024 IST
बोचड़िया निवासी एक परिवार में कन्या के जन्म पर कुंआ पूजन व प्रीतिभोज में आशीर्वाद देते हुए। -निस

मंडी अटेली (निस) :

Advertisement

बेटा-बेटी के अंतर तो दूर करते हुए बोचड़िया निवासी हाल आबाद मंडी अटेली केे एक परिवार ने कन्या के जन्म पर कुआं पूजन व प्रीतिभोज का आयोजन कर बेटे के होने की तरह खूब खुशियां मनायी। बोचड़िया निवासी रामअवतार यादव के पड़पोती होने पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। परिवारजनों ने अपने रिश्तेदारों के साथ-साथ गांव व आसपास के लोगों को प्रीतिभोज दिया। समाज सेवी सत्येंद्र लक्ष्मी के पुत्र राकेश यादव व पुत्रवधू रीना यादव को पुत्री हुई थी जिसका नामकरण आयुष (खुशी) रखा गया, परिवार ने लड़कों की तरह छठी मनायी तथा बाद में कुंआ पूजन कर प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। समारोह में पूर्व विधायक सीताराम यादव विशेष रूप से पहुंच कर कन्या को आशीर्वाद देने के साथ परिवार की प्रशंसा की। लड़की की पड़दादी सुमित्रा देवी, दादी लक्ष्मी देवी ने महिलाओं से परंपरागत गीत गाकर खूब खुशियां मनायी। समारोह में उनिंदा के सरपंच शीशपाल पाल,बोचड़िया के सरपंच शेर सिंह, स्वराज संगठन से संदीप यादव, आर्य समाज अटेली प्रधान हरदायाल आर्य, रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर राजाराम, कंवर सिंह, बाबूलाल यादव, लालचंद, धर्मबीर आर्य, आचार्य ओमप्रकाश आर्य, मनोज यादव, राहुल यादव समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement