नेशनल स्कूल जूडो में पदक जीत कर आये खिलाड़ियों का स्वागत
कैथल (हप्र)
स्कूल नेशनल गेम के जूडो में पदक जीत कर आये खिलाड़ियों का कैथल पहुंचने पर स्वागत किया। टीम के कोच इंदिरा और संदीप डीपी ने बताया कि स्कूल नेशनल 19 वर्ष में जूडो खिलाड़ी अमन गांव बालू ने 81 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड और मोहित ने 50 किलोग्राम में ब्रांज मेडल जीता। कैथल पहुंचने पर छोटू राम इनडोर स्टेडियम में दोनों खिलाड़ियों और इनके कोच जोगिंदर का फूल मालाएं डाल कर स्वागत किया गया। इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज दहिया, एईओ रमेश चहल, एईओ नरमैल सिंह, जिला प्रधान विजेंदर बेरवाल, राजकमल सदस्य हरियाणा ओलंपिक संघ, अशोक शर्मा प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, मनोज डीपी, सपना, विजय कुश्ती कोच, सलेश, अमरजीत बॉक्सिंग कोच, गुरमीत सिंह, अनिल कुमार प्रेसिडेंट अवार्डी विजय टांक हेड मास्टर ने खिलाड़ियों को बधाई दी।