For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : पानीपत SP ने देर रात दो घंटे किया थानों का औचक निरीक्षण, चार SHO पर कार्रवाई

10:32 AM Dec 20, 2024 IST
haryana news   पानीपत sp ने देर रात दो घंटे किया थानों का औचक निरीक्षण  चार sho पर कार्रवाई
पानीपत में बुधवार देर रात औचक निरीक्षण करते एसपी लोकेंद्र सिंह। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 19 दिसंबर (हप्र)
पानीपत एसपी लोकेंद्र सिंह ने चार थाना प्रभारियों पर कार्रवाई की है। एसपी ने कानून एवं व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर देर रात को जिले के विभिन्न थाना और ईआरवी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई थानों में ड्यूटी के दौरान लापरवाही मिली।
एसपी ने इनको कानून एवं व्यवस्था की बडी लापरवाही माना और संबंधित थाना प्रभारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एसपी लोकेंद्र सिंह सोमवार रात करीब 11 बजे सबसे पहले जीटी रोड स्थित थाना तहसील कैंप में पहुंचे, जहां प्रभारी थाने में हाजिर नहीं मिले। यहां उन्होंने थाने का हाजिरी रजिस्टर जांचा, जिसमें काफी स्टाफ थाने में हाजिर नहीं मिला। एसपी ने कडा संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव की विभागीय जांच खोलकर इसकी जांच के आदेश डीएसपी समालखा को दिए हैं।
उसके बाद एसपी ने थाना माडल टाउन का औचक निरीक्षण किया, वहां पर भी ज्यादातर स्टाफ गैर हाजिर मिला। इसमें थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा की लापरवाही सामने आई। एसपी ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा को चेतावनी जारी की है। एसपी ने फिर थाना सेक्टर 13-17 और ईआरवी का निरीक्षण किया।
यहां रास्ते में एक ईआरवी की चैकिंग की। इस पर रोस्टर के बजाय दिन की शिफ्ट के कर्मचारी तैनात मिले। यहां क्षेत्र में शराब का एक ठेका रात को 12 बजे के बाद भी खुला मिला। थाना सेक्टर 13-17 में पहुंचे और हाजिरी रजिस्टर जांचा। एसपी ने देर रात को शराब का ठेका खुला मिलने पर संज्ञान लेते हुए थाना सेक्टर 13-17 के प्रभारी एसआई दीपक की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। एक अन्य मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश को बदलकर एस्कॉर्ट गारद में लगा दिया है।

Advertisement

यातायात वेस्ट जोन इंचार्ज एसआई को किया लाइन हाजिर

एसपी ने भ्रष्टाचार की सूचना पर शहर यातायात पुलिस में तैनात कर्मचारियों व होमगार्ड के जवानों पर कार्रवाई की है। इसमें शहर यातायात वेस्ट जोन इंचार्ज एसआई रणबीर को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ यातायात ईस्ट और वेस्ट जोन के 15 होमगार्ड के जवानों को वापस यूनिट में भेजने व 8 एसपीओ को यातायात से बदलकर अन्य स्थान पर तैनात करने के आदेश दिये।

Advertisement
Advertisement
Advertisement