चंडीगढ़ के वेटलिफ्टर परमवीर का भारतीय टीम में चयन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 जुलाई
चंडीगढ़ के वेटलिफ्टर बेटों और उनके पिता की कहानी बड़ी रोचक है। पिता गुरजीत सिंह बेटे गुरकरन सिंह और परमवीर सिंह को वेट लिफ्टिंग की कोचिंग दिलाने के लिए ले जाते थे। बच्चों के साथ उन्होंने भी प्रैक्टिस शुरू कर दी और अब उनका बेटा परमवीर नेशनल टीम में पहुंच गया है। परमवीर ने एनआईएस पटियाला में हुए नेशनल ट्रायल में रिकॉर्ड प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। परमवीर पहले कॉमनवेल्थ में खेलेंगे, फिर एशियन चैंपियनशिप में और फिर नेशनल टीम में रहेंगे। यह पहला मौका है जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चंडीगढ़ का कोई भी वेट लिफ्टर नेशनल टीम का हिस्सा बनेगा। चंडीगढ़ के डायरेक्टर स्पोर्ट्स सौरभ अरोड़ा व जॉइंट डायरेक्टर सुनील रेयात परमवीर की हौसला अफजाई करते रहे हैं।
जीत चुका है गोल्ड
परमवीर ने कुछ महीने पहले नेशनल वेटलिफ्टिंग में जूनियर और सब जूनियर कैटेगरी में 2 गोल्ड जीते व 4 नये रिकॉर्ड बनाए थे और उसी तर्ज पर अब फिर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। कॉमनवेल्थ नोएडा में गौतमबुद्ध यूूनिवर्सिटी में 11 से 17 जुलाई तक खेली जाएंगी और एशियन चैंपियनशिप इसी जगह 28 जुलाई से 5 अगस्त तक होगी।