For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गोवा के कौथांकर और बाकले ने की सबसे बड़ी 606 रनों की साझेदारी

07:31 AM Nov 15, 2024 IST
गोवा के कौथांकर और बाकले ने की सबसे बड़ी 606 रनों की साझेदारी
Advertisement

पोरवोरिम (एजेंसी)

Advertisement

स्नेहल कौथांकर और कश्यप बाकले की जोड़ी ने तिहरा शतक जड़ने के साथ 606 रन की भागीदारी कर रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की, जिससे गोवा ने बृहस्पतिवार को अरुणाचल प्रदेश को शिकस्त दी। कौथांकर ने 215 गेंद में 314 रन, जबकि बाकले ने 269 गेंद में 300 रन बनाये। अरेणाचल प्रदेश को 22.3 ओवर में 92 रन पर समेटकर बड़ी जीत दर्ज की। मेहमान टीम पहली पारी में 84 रन पर सिमट गई थी। कौथांकर और बाकले ने अपनी सनसनीखेज साझेदारी के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। उनकी नाबाद साझेदारी ने 2016 में वानखेड़े स्टेडियम में महाराष्ट्र की जोड़ी एसएम गुगाले और एआर बावने के बीच तीसरे विकेट के लिए 594 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया, जो दिल्ली के खिलाफ बनी थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement