हरियाणा के सिखों को एकजुट कर दिलाएंगे सत्ता में भागीदारी: चंदूमाजरा
जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 28 जुलाई
हरियाणा के सिखों को एक फ्लेटफार्म पर लाकर एकजुटता दिखानी होगी तभी सत्ता में भागीदारी मिल सकती है। शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के सिखों को सत्ता में भागीदारी दिलवाने में विफल रहा, जिस कारण हरियाणा का सिख कई हिस्सों में बंट गया पर अब ऐसा नहीं होगा। यह बात रविवार को शिरोमणि अकाली दल के जरनल सेक्रेटरी व श्री आनंदपुर साहिब से पूर्व सांसद प्रो. प्रेम सिंह चंदू माजरा ने सिख नेताओं को कही। वह गुरु हरकृष्ण के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा पंजोखरा में चल रहे 3 दिवसीय समागम में नतमस्तक होने के लिए अम्बाला पहुंचे थे। प्रो. चंदूमाजरा व उन साथ आए शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता गगनदीप सिंह बरनाला ने संगतों को प्रकाश पर्व की बधाई दी। चंदूमाजरा ने बातचीत करते कहा कि वह पूर्ण प्रयास करेंगे, अगर हरियाणा का सिख एकजुट हो जाता है तो राज्य की सभी पार्टियों सिखों के पीछे घूमेगी व सिखों को सत्ता भागीदारी के लिए वचनबद्ध रहेगी। इसीलिए हम हरियाणा के सिखों को अकेला नहीं छोड़ेंगे व एकजुट पर उन्हें सत्ता में भागीदारी दिलवाएंगे।
इस मौके पर हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी द्वारा प्रो चंदू माजरा को भारत के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम एक मांगपत्र सौंपा गया। इसमें कहा गया कि चंडीगढ़ से दिल्ली नेशनल हाईवे गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब के नजदीक से होकर गुजरता है, लेकिन इस हाईवे से गुरुद्वारा साहिब आने के लिए न कोई सर्विस लेन व न कोई कट दिया गया है। इस कारण गुरुद्वारा साहिब में आने के लिए संगतों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर हरियाणा सिख मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान भूपिंदर सिंह असंध, उपप्रधान सुदर्शन सिंह सहगल, आंतरिक कमेटी मेंबर टीपी सिंह, सिमरनजीत सिंह चंदूमाजरा, जत्थेदार सुखदेव सिंह गोबिंदगढ़, भूपिंदर सिंह शेखुपुरा, डॉ. अजैब सिंह पटवी, जगजीत सिंह कोहली, यूथ प्रधान रविंदर सिंह सोनू, जत्थेदार भोपाल सिंह भानोखेड़ी, जत्थेदार जंग सिंह रुड़का मौजूद थे।