For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सत्ता में आते ही समस्याओं का करेंगे समाधान : टंडन

08:17 AM Apr 25, 2024 IST
सत्ता में आते ही समस्याओं का करेंगे समाधान   टंडन
फर्नीचर मार्केट में प्रचार करते भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 24 अप्रैल (हप्र)
समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से मिलने और उनसे समर्थन की अपील करने हेतु चंडीगढ़ लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने सेक्टर 53 और 54 में फर्नीचर बाजार में दौरा किया और दुकान मालिकों से मुलाकात की। इस अभियान का आयोजन फर्नीचर मार्केट एसोसिएशन द्वारा किया गया| टंडन को लड्डुओं से तोला गया। उन्हें पटका डाल कर सम्मानित भी किया गया। एसोसिएशन ने टंडन को दुकानदारों की समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि हर वर्ष फर्नीचर मार्किट में आगजनी की घटना हो जाती है | एसोसिएशन ने दुकान मालिकों के लिए उचित सुविधाओं के साथ एक वैकल्पिक स्थल आवंटित करने की मांग की। संजय टंडन ने कहा कि फर्नीचर बाजार में आग लगने की घटनाएं होती हैं तो मुझे बहुत दुख होता है और ऐसा लगता है जैसे यह घटना मेरे ही घर में घटी हो। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही इस समस्या के स्थायी समाधान किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ फर्नीचर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव भंडारी और चेयरमैन करण चंद मौजूद रहे। राम रतन और कुलबीर सिंह भी मौजूद थे।
टंडन आज सेक्टर 33 स्थित पार्टी कार्यालय कमलम में बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित खुल्लर, सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन लेखराज शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन, पूर्व अध्यक्ष सुनील टोनी, शंकर गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता चेतन मित्तल, राजन लोहान, जीबीएस ढिल्लन, भाजपा प्रदेश कार्यालय सचिव दीपक मल्होत्रा, सचिव रुचि सीकरी, पवन मुतनेजा, आशू पंछी, एनके वर्मा, मुकेश कौशिक, केके ठाकुर, अभिकांत वत्स एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। वहीं भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन की पत्नी प्रिया टंडन ने कहा है कि भाजपा द्वारा उनके पति को पार्टी टिकट, चंडीगढ़ में आम लोगों की निस्वार्थ सेवा के सम्मान के तौर पर दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×