मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विदेशी सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने की मांग प्रमुखता से उठाएंगे : विक्रमादित्य

08:48 AM May 20, 2024 IST

मंडी, 19 मई (निस)
मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि सांसद बनने के बाद वह विदेशों से आने वाले सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने के लिये प्रदेश के बागवानों की आवाज को प्रमुखता से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल्लू में फल उत्पादकों के लिये कोल्ड स्टोर बने, एक बड़ा सेब व अन्य फलों का जूस संयंत्र बने, यह भी उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि युवाओं को घर-द्वार पर रोजगार उपलब्ध हो, स्वरोजगार के द्वार खुलें, यह उनका मंडी संसदीय क्षेत्र के लिये विजन है। कुल्लू जिले के भुट्टी, वनोगी देवरी, न्यूली, रेला, पुखरी, तलाड़ा व जीवी में अपनी चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनका विकास का विजन सबके सामने है, जबकि भाजपा की प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ही जाप कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति कोई पेशा नहीं है, जनसेवा का एक बड़ा माध्यम है। इसके लिए लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को देखना व समझना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देव संस्कृति का संरक्षण करना हमारा परम धर्म है। भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति करती है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाया कि वह अपनी प्रत्याशी कंगना की हार देखकर बौखला गए हैं और अब वह मंडी में क्षेत्रवाद की राजनीति कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement