For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शहीद परिवारों को किया सम्मानित, पंजाब के कलाकारों ने बांधा समां

08:00 AM Oct 05, 2024 IST
शहीद परिवारों को किया सम्मानित  पंजाब के कलाकारों ने बांधा समां
बीबीएन में किशनपुरा सभ्याचारक मेले में अपनी प्रस्तुति देते स्थानीय गायक चना किशनपुरिया और संजीव बस्सी।-निस
Advertisement

बीबीएन, 4 अक्तूबर (निस)
किशनपुरा पंचायत में 25 वां शहीदी सभ्याचारक मेला आयोजित किया गया। मेले में बीबीएन के के शहीद के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। मेले में पंजाब व लोक गायक कलाकरों ने अपनी प्रस्तुति देकर समा बांधा। गांधी जंयती पर मनाए जाने वाली एस मेले में शहीद तारा चंद, भटोली के मनोहर लाल, बुघार के घर्मेंद्र, पंदल के प्रदीप कुमार, बरुणा के शिव, जोघों के ऋषि, कुलदीप, माजरा के हरमेश, सुरमुख, बीड प्लासी के शहीद बलवंत सिंह समेत 14 परिवारों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश इकाई के सदस्य मेला राम चंदेल, सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव, लाज मोटर्स के एमडी रमन कौशल, भाजपा के किसान मोरचा के अध्यक्ष विधिचंद राणा, पंचायत प्रधान सुरजन सैणी ने शहीद के परिवारों को सम्मानित किया गया।
मेला कमेटी किशनपुरा के चन्ना किशनपुरिया ने बताया कि उतर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला भारत सरकार संस्कृति मंत्रालयसे आए जसमेर मियापुरी लोगों को भरपुर मनोरंजन किय। इसके अलावा सतनाम सागर व शरणजीत शम्मी की जोड़ी ने पंजाबी गीतों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। पंजाब गायक गुरकीरपाल सुरापुरी, हरविंदर नुरपुरी, देवेंद्र दयोल, चन्ना किशनपुरिया, पम्मी डाडी, लकी मुल्लांपुर, राजू कमालपुरी, रूप सैनी, राही मानकपुर, सुमन अख्तर, सागर, मलकियत नायर, लखबीर लखा, बलवंत प्रेमी, सोनू तंवर आदि ने लोगों का मनोरंजन किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement